प्रभु ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की अर्थव्यवस्था पर चर्चा
नयी दिल्ली,20 अपै्रल (आरएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अर्थव्यवस्था, घरेलू व्यापार, विदेश व्यापार, उद्योग तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
सूत्रों ने यहाँ बताया कि श्री प्रभु ने अपने कार्यालय में मंत्रालय के विशेष सचिव एन. श्रीनिवासन के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने वाले उपायों पर विचार-विमर्श किया। इस चर्चा में संयुक्त सचिव दामू रवि भी मौजूद थे। बाद में केंद्रीय मंत्री ने औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि मंत्रालय भारतीय अर्थव्यवस्था को 50 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की एक व्यापक योजना पर काम रहा है। इसके लिए 12 चैंपियन क्षेत्रों का चयन किया गया है जिन पर देशभर में उद्योग क्षेत्र बनाये जा रहे हैं। हाल ही में श्री प्रभु ने कहा कि नयी राष्ट्रीय औद्योगिक नीति को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसे जल्दी जारी कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति को नयी सरकार जारी करेगी।
००