फिल्टर प्लांट में विधायक विकास उपाध्याय के पहुंचते ही मरम्मत कार्य हुआ तेज

रायपुर, 21 दिसंबर (आरएनएस)। रावणभाठा के फिल्टर प्लांट के पंप हाउस में पानी भर जाने से बाधित हुई जलापूर्ति को जल्द से जल्द शुरू कराने आज सुबह 6 बजे रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय फिल्टर प्लांट पहुंचे। उन्होंने यहां उपस्थित अधिकारियों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया और जलापूर्ति जल्द से जल्द सामान्य करने कहा।
फिल्टर प्लांट पहुंचे श्री उपाध्याय ने कहा कि यहां के पंप हाउस में पानी भर जाने से 4 पंप ठप हो गया है। इसके चलते शहर की एक बड़ी आबादी तक जलापूर्ति नहीं हो पाई। यह सीधे-सीधे लापरवाही है, जिसके चलते लाखों लोग बेहाल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं यहां उपस्थित रहकर मरम्मत कार्य का जायजा ले रहे हैं और मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक वे यहां रूककर मरम्मत कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। ज्ञात हो कि पंप हाउस में पानी भर जाने की जानकारी मिलने पर कल महापौर प्रमोद दुबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव, निगम आयुक्त व सूडा के अधिकारी भी पहुंचे थे। निगम आयुक्त रजत बंसल ने जांच के बाद संबंधितों पर कार्यवाही का भी निर्देश दिया है। लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की चेतावनी के बाद भी यहां मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। इधर आज विधायक श्री उपाध्याय के मौके पर पहुंचते ही पंपों को हाईवोल्टेज हीटर से सुखाया जा रहा है, सुरक्षा के लिहाज से अन्य पंपों को भी सुखाया जा रहा है। इसके बाद इन पंपों की टेस्टिंग होगी और पंप सही रहे तो दोपहर बाद ही विभिन्न टंकियों में सप्लाई शुरू हो जाएगी। श्री उपाध्याय ने कहा कि जब तक यहां से जलापूर्ति सामान्य नहीं होगी वे यहां डटे रहेंगे।
डीके-11.45
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »