सचिवालय में केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर से हमला
नई दिल्ली ,20 नवंबर (आरएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, जिस दौरान केजरीवाल अपने चेंबर से बाहर निकल रहे थे, तभी एक अज्ञात शख्स ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है। हमलावर का नाम अनिल है। जानकारी के मुताबिक, अनिल ने दिल्ली सचिवालय में सीढिय़ों के पास केजरीवाल को बात करने के लिए रोका। केजरीवाल जैसे ही रुके, अनिल ने उनका चश्मा खींचकर आंखों में मिर्ची डाल दी। इस धड़पकड़ में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया है। सवाल अब यह उठ रहा है कि इतनी सुरक्षा के बीच आखिर शख्स केजरीवाल तक कैसे पहुंच गया। वहीं, कुछ ही देर में केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं जब केजरीवाल के साथ इस तरह की घटनाएं हुई हो। इससे पहले दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने केजरीवाल पर स्याही फेंक दी थी। एक रैली के दौरान ऑटो चालक ने केजरीवाल को थप्पड़ भी मारा था।
००