May 5, 2018
मुख्यमंत्री ग्राम स्वराज अभियान समापन समारोह में हुए शामिल
रायपुर, 05 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शनिवार को राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में शामिल हुए। साथ ही इस मौके पर उन्होंने आजीविका एवं कौशल विकास मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, धरसींवा विधायक देवजी भाई पटेल, मुख्य सचिव अजय सिंह, जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।