July 13, 2019
कंटीले तार से भयभीत चीतल की सदमे से मौत
बीजापुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। जंगल से किसी कंटीले तार से घायल होने के बाद कुत्तों से बचकर भागते सीआरपीएफ की 85 बटालियन के मुख्यालय की ओर आए एक चीतल की सदमे से मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक चीतल घायल अवस्था में सीआरपीएफ की 85 बटालियन के मुख्यालय परिवर्तन कैम्प के पास आया था। इसे कुत्ते दौड़ा रहे थे।
कैम्प में तैनात जवानों ने उसे बचाया और प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद जवानों ने चीतल को सामान्य वन मण्डल के बीजापुर रेंज के सुपुर्द कर दिया। रेंजर अनिल भास्करन ने बताया कि चीतल नर था और उसकी उम्र करीब चार साल थी। उसके गले में गहरे जख्म पाए गए। पशु चिकित्सक डॉ सुरेश साहू पीएम कर रहे हैं।