November 27, 2017
मुख्यमंत्री ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत
रायपुर, 01 नवम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल में उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु का आत्मीय स्वागत किया। श्री नायडु छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नया रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव 2017 के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। माना विमानतल पर राज्यपाल बलरामजी दास टंडन सहित प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।