June 24, 2019
देशी टमाटर 40 तो शिमला मिर्च बिक रही 120 रूपये किलो
जगदलपुर, 24 जून (आरएनएस)। लगातार हो रही बारिश के चलते साप्ताहिक बाजार में खरीददार कम दिखे, साथ ही सब्जी व्यापारी ध्ंाधा कम होने से निराश हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश से आवक कम होने के कारण प्याज महंगी हो गई है। वहीं इस संभागीय साप्ताहिक बाजार में आलू 20, प्याज 25, अदरक 100, लहसून 100, मुनगा 30, टमाटर 30, भट्टा 30, बरबट्टी 30, भिंडी 30, परवल 40, कुंदरू 30, शिमला मिर्च 120, धनियापत्ती 160, फूलगोभी 40-50, पत्तागोभी 30 रूपए किलो में बिक रहा है।