आईपीएस आशुतोष सिंह बने संचालक जनसम्पर्क

भोपाल, 23 जून (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में आईपीएस अफसरों का चीरफाड़ करते हुए तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को राज्य शासन ने संचालक जनसंपर्क नियुक्त किया हैं। म.प्र.गृह विभाग ने उनकी सेवाएं राज्य शासन को सौंपी हैं। सिंह पहले भी जनसंपर्क संचालक का महत्वपूर्ण दायित्व संभाल चुके हैं। वे वर्ष 2010 के आईपीएस अधिकारी हैं और सहायक पुलिस महानिरीक्षक, एसएएफ, पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे। इसके अलावा अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी स्थानातरण किया है। जिसके अनुसार अनिल माहेश्वरी को पीएचक्यू भोपाल से डीआईजी छिंदवाड़ा, संजय तिवारी डीआईजी भोपाल ग्रामीण, डॉ.आशीष डीआईजी गुप्तवार्ता, मिथिलेश शुक्ला डीआईजी प्रशिक्षण पीएचक्यू भोपाल, सचिन अतुलकर सेनानी 7 वीं वाहिनी भोपाल, कृष्णावेणी देसावातू एसपी पीटीएस उज्जैन, मुकेश श्रीवास्तव एसपी भोपाल (उत्तर),सुनील पांडे एआईजी पीएचक्यू भोपाल, अवधेश गोस्वामी एसपी टीकमगढ़, मांगीलाल सोलंकी एसपी अनूपपुर, अमित सांधी एसपी रीवा, टी.के.विद्यार्थी एआईजी पीएचक्यू भोपाल, वीरेंद्र सिंह एसपी सिंगरौली,प्रशांत खरे एसपी सागर, अतुल सिंह एसपी शहडोल, आबिद खान एआईजी पीएचक्यू भोपाल, मो.युसुफ कुरैशी सेनानी 2 री वाहिनी ग्वालियर, निमिषा अग्रवाल एसपी बड़वानी, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया एआईजी पीएचक्यू भोपाल, विजय खत्री सेनानी 5 वीं वाहिनी मुरैना, राहुल लोधा एसपी बुरहानपुर, सिमाला प्रसाद एसपी बैतूल, असित यादव सेनानी 23 वीं वाहिनी भोपाल, शिवदयाल एसपी देवास, शैलेंद सिंह एसपी खरगौन, पंकज कुमावत एसपी सीधी, अजय सिंह एसपी नरसिंहपुर, प्रदीप शर्मा सेनानी 10 वीं वाहिनी सागर, गुरुशरण सिंह एसपी सायबर भोपाल, विकास सहवाल एसपी राजगढ़, अनुराग सुजानिया एसपी मुरैना, तथा वाहिनी सिंह को एसपी निवाड़ी बनाया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »