केदारनाथ में इस बार पहुंचे रिकार्ड 7.32 लाख यात्री
रुद्रप्रयाग ,10 नवंबर (आरएनएस)। इस साल की यात्रा बेहद सुखद और उत्साहपूर्ण ही नहीं रही बल्कि जिले की पूरी पुलिस टीम की मेहतन और अथक प्रयासों से कई वीवीआईपी के दौरे सभी सकुशल संपन्न कराए गए। पूरी पुलिस टीम यात्रा को शांतिपूवर्क संपंन कराने के लिए बधाई की पात्र है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में एसपी पीएन मीणा ने पूरे वर्ष की यात्रा को लेकर ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में सबसे रिकार्ड यात्री पहुंचे। 7 लाख 32 हजार 241 यात्री इससे पहले कभी नहीं आए। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोडा, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़ी हस्तियां केदारनाथ आई है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर केंद्र सरकार में मंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल भी इस साल केदारनाथ पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी सहित कई उद्योगपति ने यहां आकर दर्शन किए। एसपी ने बताया कि जिले में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा के लिए सात सीजनल चौकियां बनाई थी।
0