March 24, 2018
लोक सुराज अभियान: महुआ पेड़ की छांव में डॉ. रमन सिंह की चौपाल
रायपुर, 24 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम (कवर्धा) जिले के बैगा आदिवासी बहुल ग्राम सिंघारी (विकासखंड-बोड़ला) का अचानक दौरा किया। राजधानी रायपुर से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर में सबसे पहले सिंघारी पहुंचे। उन्होंने हेलीकाप्टर से उतरते ही सबसे पहले बोड़ला-तरेगांव-दलदली की 41 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।