January 7, 2018
पीएम आवास के हितग्राहियों को मिलेगा समूह आवास योजना का लाभ
धमतरी, 01 जनवरी (आरएनएस)। जिले में 20 हजार पीएम आवास योजना के हितग्राही हैं। इनमें से बीपीएल हितग्राहियों को 11 जरूरी कागजात होने पर समृद्ध आवास योजना की सूची में शामिल किया जाएगा। जिले में 20 हजार ऐसे हितग्राही हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। पीएम आवास योजना के 5 हजार हितग्राही बीपीएल श्रेणी के हैं इन्हें समृद्ध आवास योजना की श्रेणी में लाने के लिए बहुत जल्द एक सर्वे किया जाएगा। समृद्ध आवास की श्रेणी में लाने के लिए गरीब परिवारों के पास राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, उज्जवला योजना के तहत, गैस सिलेंडर कार्ड, सौभाग्य योजना के तहत बिजली, प्रधानमंत्री बीमा योजना, श्रम पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड लिंकिंग आदि कार्ड उपलब्ध होना आवश्यक होगा।