राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 डिप्टी कलेक्टरों को अब मिलेगा वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ
रायपुर, 02 मई (आरएनएस)। नौ डिप्टी कलेक्टरों का क्रमोन्नति आदेश जारी किया गया है, इन अधिकारियों को अब वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ मिलेगा। आदेश ामें 8 डिप्टी कलेक्टरों के साथ ही भू-राजस्व विभाग के महाप्रबंधक अविनाथ भोई को भी वरिष्ठ श्रेणी का वेतनमान का लाभ मिलेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेशानुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी में कार्यरत अधिकारियों संदीप कुमार अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर रायपुर को दिनांक 1.1.2019 से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिए जाने का आदेश है। इसी तरह अन्य अधिकारियों में राजीव कुमार पांडेय डिप्टी कलेक्टर रायपुर, प्रेमप्रकाश शर्मा डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव, श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर तथा अविनाश भोई महाप्रबंधक भू-राजस्व, स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर, अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर को भी वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिए जाने का आदेश हुआ है। इसके अलावा सुरी लविना पांडेय डिप्टी कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा, विजेन्द्र सिंह डिप्टी कलेक्टर जशपुर, राजेश कुमार पात्रे डिप्टी कलेक्टर दुर्ग तथा सुश्री इंदिरा देवहारी डिप्टी कलेक्टर महासमुंद को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। इन सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2019 के हिसाब से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान का लाभ मिलेगा।
दिनेश सोनी