राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर काम करे प्रदेश सरकार:नड्डा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आरएनएस)। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउनलोड होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा और राज्यों में राहत शिविर चलाए जा रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सभी राज्यों के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से और चुने हुए जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा राहत कार्यों पर चर्चा की और बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी सभी राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि वैश्विक आपदा की इस घड़ी में भी पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार राजनीति करने से बाज नहीं आ रही और बेवजह पार्टी के जन-प्रतिनिधियों को परेशान किया जा रहा है और पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा-भाव में बाधा उत्पन्न की जा रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें प्रदेश सरकार को राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर संकट में फँसें लोगों की मदद के लिए चलाए गए कार्यक्रमों में सहायता करनी चाहिए। नड्डा ने कहा पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भले ही पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे प्रदेशों में हमारे सेवा कार्यों में बाधाएं उत्पन्न किये जाएँ लेकिन हम जन-सेवा के अपने अनुष्ठान से पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी कार्यकर्ता राज्य के हर जरूरतमंद तक पहुंचे एवं उनकी हरसंभव सहायता करें। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता हमारे लिए सदैव ही जन-सेवा का माध्यम रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का सिद्धांत विकसित किया है। प्रधानमंत्री जी कोरोना से लड़ाई में देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को राह दिखा रहे हैं। हमें अपने प्रधानमंत्री जी पर गर्व है। महामारी से लड़ाई और मानवता की सेवा में कहीं कोई कमी नहीं आनी चाहिए। जगत प्रकाश नड्डा ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के साथ चर्चा कर आरबीआई की घोषणाओं से होने वाले लाभ जनता तक पहुंचाने की बात की। उन्होंने कहा कि कोरोना, बॉर्डर या राज्य नहीं देखेगा इसलिए हमें प्रदेशों में भिन्नता न करके रिलैक्सेशन के बाद सेफ्टी को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »