April 30, 2019
सीजेआई खंडपीठ का भूषण पर आरोपवाली याचिका पर सुनवाई से इनकार
नईदिल्ली,30 अपै्रल (आरएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की खंडपीठ ने मंगलवार को उस जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया जिसमें दावा किया गया कि अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने स्वीकार किया है कि प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ लगे यौन उत्पीडऩ के आरोपों के पीछे उनका हाथ है।
जब वकील एम. एल. शर्मा ने प्रधान न्यायाधीश गोगोई के सामने जिक्र किया कि भूषण ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, प्रधान न्यायाधीश गोगोई ने कहा, किसी अन्य खंडपीठ के समक्ष उल्लेख करें, इस खंडपीठ के समक्ष नहीं।