कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त
नई दिल्ली ,07 दिसंबर (आरएनएस)। प्रोफेसर कृष्णमूर्ति सुब्रहमण्यम को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद में प्राध्यापक हैं।
सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में अरविंद सुब्रहमणियन के करीब साढ़े चार साल बाद वित्त मंत्रालय को छोडऩे के बाद से मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद रिक्त पड़ा था। कृष्णमूर्ति सुब्रहमण्यम का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। एक सरकारी अधिसूचना के मुताबिक नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रहमण्यम की मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी। वह आईएसबी हैदराबाद में सहायक प्राध्यापक हैं। सुब्रहमण्यम के पास शिकागो बूथ स्कूल से पीएचडी की उपाधि है। कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने शिकागो से पीएचडी की है। वह बैंकिंग और आर्थिक मामलों के जानकार हैं। कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन का बैंकिंग सेक्टर को ऊपर उठाने में काफी बड़ा योगदान है। इससे पहले कृष्णमूर्ति सेबी और रिजर्व बैंक की कई कमेटी में भी शामिल रह चुके हैं। इसके अलावा सुब्रमण्यन बंधन बैंक के बोर्ड में भी शामिल रहे हैं।
००