रेल मंत्रालय ने यात्रियों को किया अफवाहों से सावधान
नई दिल्ली,15 अपै्रल (आरएनएस)। रेलवे शुरू होने की अफवाह पसरने के बाद मंगलवार को मुंबई के बांद्रा में स्थलांतरित हुए मजदूरों ने भीड़ कर दी थी और लॉकडाउन का उल्लंघन किया जिसके चलते मंगलवार की रात को ही रेलवे ने फिर एक बार स्पष्ट किया कि पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित होने के कारण सभी ट्रेनें बंद रहेंगी। इसलिए नागरिक किसी भी प्रकार की भीड़ ना करें।
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह सूचना देने के साथ ही अफवाह नहीं फैलाने की भी अपील की है। इस बीच रेलवे ने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के कारण रेल सेवा बंद रहेगी परंतु मालगाडिय़ों की आवाजाही जारी रहेगी। अत्यावश्यक सेवा और सामानों की आपूर्ति करने के लिए मालगाड़ी का परिवहन शुरू रहेगा। वहीं अगला आदेश आने तक टिकटों की बुकिंग नहीं होगी और बुक हए टिकटों को कैंसल करने के लिए ऑनलाइन सेवा जारी रहेगी।
टिकटों के पूरे पैसे वापस मिलेंगे
रेलवे ने कहा कि बुकिंग किये हुए पहले के टिकटों का पूरा पैसा यात्रियों को वापस किया जायेगा. यूटीएस, पीआरएस सहित सभी टिकट बुकिंग काउंटर अगला आदेश आने तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले यात्रियों के पैसे 3 मई तक उनके खाते में जमा किये जायेंगे। काउंटर से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को 31 जुलाई तक पैसे वापस प्राप्त करने की सुविधा दी जायेगी।
००