जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलाव का दौर जारी: जयशंकर

0-धारा 370 हटाने के निर्णय की पहली वर्षगांठ
नई दिल्ली,05 अगस्त (आरएनएस)। बुधवार को देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, वहीं एक साल पहले पांच अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांटकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था।
केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के निर्णय की पहली वर्षगांठ के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलाव का दौर जारी है। जयशंकर ने क्षेत्र में हो रहे बदलाव को रेखांकित किया। उन्होंने इस बदलाव के तहत प्रगतिशील कानून लागू किए जाने, सामाजिक न्याय सुनिश्चित किए जाने, कमजोर वर्ग के लोगों का सशक्तिकरण एवं समर्थन तथा विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाये जाने का जिक्र किया। विदेश मंत्री ने शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने तथा महिला अधिकारों को सुनिश्चित करने सहित अन्य कदमों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलाव का दौर जारी है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद से पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने का विफल प्रयास कर रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले एक वर्ष में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख् में अनेक विकास परियोजनाएं और कल्याण योजनाओं को आगे बढ़ाया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »