February 26, 2020
फिर एक सूने मकान को निशाना बनाकर सोने चांदी के जेवर ले उड़े चोर, मामला दर्ज
रायपुर, 26 फरवरी (आरएनएस)। राजधानी में लगातार चोर सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं फिर एक बार चोर सूने मकान के खिड़की का राड को तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पार्थिव प्रोविन्स सरोना निवासी प्रगति भट्टाचार्य 54 वर्ष पति स्व. मृनमय भट्टाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थियां मकान नबंर पी.पी-03 मे अकेली रहती है। 18 फरवरी को इलाहाबाद बनारस गई थी। 25 फरवरी को दोपहर करीबन 2.00 बजे वापस घर आकर देखी तो घर की खिडकी का राड टुटा हुआ था और स्लाईडर का लाक खुला हुआ था ।