श्री जगन्नाथ स्वामी को लगाया गया तिल के लड्डू का भोग
जगदलपुर, 17 जनवरी (आरएनएस)। मकर संक्रांति के अवसर पर 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के सदस्यों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा का विशेष पूजा-अर्चना की गयी तथा भक्ति व प्रेमपूर्वक मनाया गया। इस दौरान समाज के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान भगवान को तिल के लड्डू का भोग लगाया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त आरण्यक ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान को आभूषण भेंट की गयी। इस पूजा में आरण्यक ब्राम्हण समाज के विभिन्न शिक्षकों का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान आरण्यक ब्राम्हण समाज के राधाकांत पानीग्राही, रविन्द्र पांडे, मधुसूदन जोशी, अध्यक्ष हेमंत पांडे, प्रबंधकारिणी के सदस्यों में कोषाध्यक्ष विजय पांडे, चिंतामणी पांडे, मिनकेतन पानीग्राही, शिक्षक ढेंसनाथ पांडे, हुर्दानंद पांडे, गणेश प्रसाद पांडे, जयरानारायण पानीग्राही सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।