September 20, 2021
बस्तर में 22 तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना
जगदलपुर, 20 सितंबर (आरएनएस)। बस्तर संभाग के सभी जिलों और उससे लगे कुछ जिलों में 20 से 22 सितंबर तक एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, इसके दक्षिण ओडिशा की ओर जाने की संभावना बन रही है। मानसून के दो और सिस्टम बने हुए हैं। बताया जा रहा है, मौजूदा सिस्टम को देखते हुए 20 से 22 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की ही संभावना है। इस बीच एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।