December 22, 2018
लैलूंगा हत्याकांड के तीन आरोपी चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे
रायगढ़, 22 दिसम्बर (आरएनएस)। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्राहन में 7 दिसंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने लूट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया था। एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पहले युवक का गला दबाया फिर उसके सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और मृतक के मोबाइल व बोलेरो लेकर फरार हो गए। मृतक की पहचान अजय एक्का (25)ग्राम करकली थाना कुसमी बलरामपुर निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी सफरूल्ला उर्फ शरफरूदीन निवासी अम्बिकापुर, इरसाद आलम व मोआवजुद्दीन निवासी टांगरटोली जशपुर को गिरफ्तार कर लिया है।