February 24, 2020
ब्रिटिश कोर्ट के अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में देखी भारत की न्यायिक प्रक्रिया
नई दिल्ली,24 फरवरी (आरएनएस)। ब्रिटेन की अदालत के अध्यक्ष लॉर्ड रॉबर्ट जॉन रीड न्यायिक प्रक्रिया देखने के लिए उच्चतम न्यायालय की कोर्ट नंबर वन पहुंच गए हैं। वह यहां मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे के नेतृत्व में होने वाली सुनवाई को देखा। पहला मामला मध्यस्थता का है। बता दें कि ब्रिटेन में मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट अध्यक्ष कहा जाता है।
अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश सम्मेलन 2020 में शामिल होने के लिए भारत आए न्यायमूर्ति रीड उच्चतम न्यायालय में भारत के प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे के समीप बैठे हैं। अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने अदालत कक्ष में यूनाईटेड किंगडम की न्यायपालिका के प्रमुख न्यायमूर्ति रीड का स्वागत किया।
००