कांग्रेस बांटने वाली और सांप्रदायिक राजनीति कर रही:नकवी

Mukhtar Abbas Naqvi

0-कांग्रेस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप
नई दिल्ली,23 अपै्रल (आरएनएस)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीजेपी पर नफरत का वायरस फैलाने का आरोप लगाने के बाद भगवा दल ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कांग्रेस बांटने वाली और सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस रचनात्मक राजनीति के बजाए जानबूझकर ये मुद्दे उठा रही है।
जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस जानबूझकर समाज में भेद पैदा कर रही है। यह भेद समाज को कमजोर करता है। हम ऐसे बयानों की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह वक्त सकारात्मक राजनीति का था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस वक्त वे सामने आते और सरकार का समर्थन करते, लोगों के लिए खाना बांटते और सरकार को सुझाव देते।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »