March 15, 2018
नक्सलियों ने हिंसक कार्रवाई में 7 वाहन फूंके
बीजापुर, 14 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज पुन: नक्सलियों ने हिंसा का तांडव फैलाते हुए सड़क निर्माण में संलग्र 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजापुर से गंगालूर मार्ग पर सड़क निर्माण काम चल रहा है, जिसका ठेका दंगल कंपनी ने लिया है। आज दोपहर ग्राम पामलवाया के निकट काली पहाड़ी पर 40-50 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली आ धमके। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों एवं ठेकेदार के मुंशी को धमकी देकर भगा दिया, तत्पश्चात मौके पर खड़े दो रोड रोलर, दो एग्जाज मशीन, दो पानी टेंकर एवं एक जेसीबी का डीजल टेंक फोड़कर उनमें आग लगा दी। आगजनी में सभी वाहन धू-धूकर जलकर खाक हो गए।