July 28, 2019
सीएम आज विभिन्न कार्यक्रमों में रहेंगे व्यस्त
रायपुर, 28 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। ने आज नवा रायपुर अटलनगर में मंगल भवन धर्मशाला का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर दोपहर करीब 12.30 बजे नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे औ वहां मंगल भवन धर्मशाला के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। लोकार्पण समारोह के पश्चात वे दुर्ग जिले के पाटन के लिए प्रस्थान करेंगे और 2.20 बजे पाटन पहुंचकर कुर्मी भवन में आयोजित डा. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में शामिल होंगे। पाटन से प्रस्थान कर वे भिलाई-3 निवास पहुंचेंगे।