February 21, 2018
छग में बिजली अन्य राज्यों से सस्ती-रमन सिंह
रायपुर, 21 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में बिजली की दर अन्य राज्यों से कम है। उन्होंने यह भी बताया कि व्यावसायिक और कृषि उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में करीब ढाई हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है।
कांग्रेस सदस्य डॉ. मोतीलाल देवांगन ने प्रश्रकाल में प्रदेश में घरेलू एवं व्यावसायिक विद्युत दर का मामला उठाया। कांग्रेस सदस्य ने कहा कि प्रदेश में कोयले का भंडार है इसके बावजूद बिजली की दरें महंगी क्यों है? उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे राज्य को सस्ते में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बिजली की दर तय करने की जिम्मेदारी नियामक आयोग की है। इसलिए एग्रीमेंट कराया गया है।