श्रमिक से लूटपाट करने वाला ऑटो चालक व उसके साथी गिरफ्तार
भिलाई, 22 जनवरी (आरएनएस)। दुर्ग पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पावर हाउस चौक के पास ऑटो चालक द्वारा एक युवक से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी ऑटो चालक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा करते हुए एएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 11:30 बजे पावर हाउस दारू भट्टी के आगे स्लैग फैक्ट्ररी में मजदूरी का काम करने वाला गणेश सोनवानी (24) मंडला जाने के लिये निकला। मंडला निवासी गणेश पावर हाउस से दुर्ग जाने के लिये आटो क्रं. 07 ए एस 3758 में बैठा। जिसमें एक सवारी और दो लड़के बैठे थे। सभी सवारी रास्ते में उतर गये फिर गणेश को शॉर्टकट ले जाने की बात कहते हुए अकेले जंयती स्टेडियम के पीछे ले जाकर आरोपियों ने चाकू की नोक पर 1500 रुपये लूट लिए। जिस पर भिलाई नगर पुलिस ने धारा 392 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।