नगरी में मुख्यमंत्री ने दी 60 करोड़ रूपए की लागत वाली सोंढूर नहर वितरक शाखा की सौगात

धमतरी, 06 जून (आरएनएस)। विकास यात्रा-2018 के प्रथम चरण के अंतिम दिन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आगमन नगरी में हुआ, जहां पर उन्होंने 100 करोड़ रूपए के 21 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें 97 करोड़ 91 लाख रूपए के 17 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, 53 लाख 70 हजार रूपए के चार कार्यों का लोकार्पण तथा विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत दो करोड़ 38 लाख रूपए के चेक, सहायक उपकरण एवं सामग्री वितरण शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगरी क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग 22 किलोमीटर लम्बी सोंढूर प्रदायक नहर वितरक शाखा की सौगात दी, जो 60 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से तैयार होगी। इसके अलावा भारत कुकरेल को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग पर भी स्वीकृति प्रदान करते हुए एक सप्ताह के भीतर इसकी स्थापना करने के लिए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया।
नगरी के श्रृंगि ऋषि शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला के खेल परिसर में आयोजित विशाल आमसभा को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केन्द्र और राज्य की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में धमतरी जिला प्रदेश में ही नहीं, देश भर में अग्रणी है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सौभाग्य योजना का सिहावा विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में क्रियान्वयन की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता शासन की योजनाओं से जुड़कर विकास के चरम की ओर बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वनवासियों को 700 करोड़ रूपए का बोनस वितरित किया जा रहा है जो कि देश का एकमात्र राज्य है। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने दो भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 50 लाख प्रदेशवासियों को संचार क्रांति योजना के तहत चार माह के भीतर स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। इसके लिए केबल लाईन बिछाने और कनेक्टीविटी बढ़ाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना शुरू किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के 37 लाख गरीबों को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक के इलाज के लिए नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »