January 31, 2019
सट्टा-पट्टी व नगदी के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर, 31 जनवरी (आरएनएस)। रेलवे स्टेशन शराब दूकान के पास सट्टा पट्टी लिख रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सट्टा पट्टी व नगदी रुपये जप्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोधीापारा गंज थाना निवासी राजा जंघेल 26 वर्ष पिता पूनम जंघेल को रेलवे स्टेशन के शराब दूकान के पास मुखबीर की सूचना पर सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर पर गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा पट्टी के साथ नगदी 28 हजार 9 सौ 50रुपये जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।