बीजापुर में बाढ़ के कहर से 1500 एकड़ फसल बर्बाद, 65 मकान हुए ध्वस्त
जगदलपुर, 20 अगस्त (आरएनएस) । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सप्ताह भर से निंरतर हो रही मूसलाधार बारिश से जहां सुकमा जिले का उड़ीसा से सड़क संपर्क विच्छेद हो गया है वहीं एवं नदी नालों में उफान के चलते बीजापुर जिला मुख्यालय से अनेक स्थानों का आवागमन ठप हो गया है। बीजापुर जिले में बाढ़ ने भारी तबाही मचायी है। बाढ़ के कहर से जहां 1500 एकड़ फसल बर्बाद हो गयी वहीं, 65 मकान हुए ध्वस्त हो गए हैं।
सुकमा से सटकर बह रही शबरी नली का पानी झापरा पुल से 3 फीट ऊपर बह रहा है, जिससे पुल के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। बाढ़ के चलते जिले की अनेक पंचायतें जिला मुख्यालय से कट गयी हैं। हालात को देखते हुए ऐहतियात बतौर डूबान क्षेत्रों में मौजूद सभी शालाओं में अवकाश घोषित कर दिया गया है। नदी के किनारे बसे ग्रामवासियों को प्रशासन द्वारा सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। हफ्ते भर की बरसात से सुकमा जिले के आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी पल-पल की खबरें ले रहे हैं। आपदा राहत टीम को भी प्रशासन ने अलर्ट मोड पर रखा है। तहसीलदार और पटवारियों से लगातार खबरें ली जा रही हैं।