July 10, 2019
बरसात में भी सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों की कर रहे खोज
जगदलपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। बरसात के मौसम में पहले सुरक्षा बलों की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मेंं आवाजाही सीमित हो जाती थी और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान दम तोड़ देते थे, लेकिन इस वर्ष अब बस्तर पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों की खोजबीन करने ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्र में सक्रिय कुछ नक्सली लीडरों के ऊपर नजर रखी जा रही है और अवसर पाते ही इनका सफाया किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस बार पुलिस बरसात के मौसम का पूरा लाभ उठाने के लिए और जंगलों को छोड़कर बाहर निकले नक्सलियों को घेरने और उनको घेरने के लिए तत्पर हो गई है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने विचार-विमर्श कर योजना भी बनाई जा रही है।