छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2017 : जिला मुख्यालयों में तीन नवम्बर को होंगे रंगारंग कार्यक्रम

रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नया रायपुर में आज एक नवम्बर से पांच नवम्बर तक और प्रदेश के अन्य 26 जिला मुख्यालयों में शुक्रवार 3 नवम्बर को राज्योत्सव मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने तीन नवम्बर को जिला मुख्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया है। इनमें मंत्रिगण और संसदीय सचिव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर यह जानकारी दी है और जिला स्तरीय राज्योत्सव की तैयारी के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे मुख्य अतिथियों के परामर्श से कार्यक्रम निर्धारित करें।
सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र के अनुसार केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय रायगढ़ में होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। बलौदाबाजार में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, जांजगीर में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री बद्रीधर दीवान और धमतरी में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। जिला मुख्यालय बालोद में कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर में नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, जगदलपुर (बस्तर) में स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप और दुर्ग में राजस्व तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय जिला स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे। खाद्य और ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नूलाला मोहले मुंगेली में, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत राजनांदगांव में और गृह, जेल तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा अम्बिकापुर (सरगुजा) में मुख्य अतिथि के रूप में राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। महासमुंद में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और बेमेतरा में सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होंगे। खेल और श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े बैकुण्ठपुर (कोरिया) में और वन तथा विधि मंत्री श्री महेश गागड़ा बीजापुर में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »