December 12, 2019
प्रधानमंत्री मोदी से प्रतिभावान छात्राएं मिली
नई दिल्ली,12 दिसंबर (आरएनएस)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लोकसभा उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के नेतृत्व में 36 मेधावी छात्राओं ने नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की
इस अवसर पर मोदी को प्रतीक चिन्ह एवं श्रीनाथ जी का प्रसाद भेंट किया इस पर मोदी ने शीघ्र ही श्रीनाथ जी के दर्शन की मंशा जताई। इस अवसर पर मोदी ने बालिकाओं को संदेश दिया कि ऐसे ही प्रतिभा का परिचय देते हुए आगे बढे ओर देश की सेवा करे। छात्राओं को संसद भवन म्यूजिम दिखाया गया, एब लोकसभा की कार्यवाही भी दिखाई गई । साथ ही इंडिया गेट एवं राष्ट्रीय वार मेमोरियल का भी भ्रमण कराया गया।
००