अब बातचीत का नहीं सख्त कार्रवाई करने का समय:मोदी

नई दिल्ली,18 फरवरी (आरएनएस)। पुलवामा हमले पर लगातार सख्त रुख अपना रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए अब बातचीत का समय खत्म हो गया है। अर्जेंटिना के राष्टï्रपति मोरिसियो मैक्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पीएम ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद से निपटने के लिए बातचीत की जगह सख्त कदम उठाने की वकालत की। पीएम ने कहा कि शांति और स्थिरता के लिए खतरा बने आतंकवाद से निपटने केलिए दुनिया के देशों को एकजुट हो कर सख्त कदम उठाने होंगे।
पीएम ने कहा कि पुलवामा में हुए क्रूर हमले ने यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद से निपटने के लिए बातचीत का वक्त खत्म हो गया है। आतंकवाद के खिलाफ अब कार्रवाई का वक्त है। पूरी दुनिया को आतंकवाद ही नहीं बल्कि इसका किसी भी रूप में समर्थन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। पीएम ने दुनिया को आतंकवाद के खतरे केप्रति आगाह करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि नासूर बन चुके इस बीमारी के खिलाफ कार्रवाई से हिचकना भी आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसा है। पीएम ने जी 20 देशों के हैम्बर्ग में हुए सम्मेलन की याद दिलाते हुए कहा कि इसमें शामिल प्रतिनिधियों के बयान के 11 बिंदू एजेंडे को तत्काल लागू करने की जरूरत है। गौरतलब है कि इस बयान में आतंकवाद का किसी भी रूप में मदद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत की गई थी।
अर्जेंटिना का मिला समर्थन
अर्जेंटिना के राष्टï्रपति ने इस दौरान पुलवामा हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद केखिलाफ भारत के रुख का समर्थन किया। राष्टï्रपति ने हमले को क्रूरतम और मानवता के खिलाफ बताते हुए कहा कि मानव जाति पर आए इस सबसे बड़े संकट से निपटने केलिए अर्जेंटिना भारत के साथ है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »