February 26, 2020
राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के निर्माण को मिली स्वीकृति
नईदिल्ली,26 फरवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 1480 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ देश को तकनीकी टेक्सटाइल्स क्षेत्र में वैश्विक रूप से अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दृष्टि से राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी है। इस मिशन की चार वर्षीय कार्यान्वयन अवधि वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक होगी।
तकनीकी टेक्सटाइल्स का भविष्य उज्ज्वल है और इन्हें टेक्सटाइल के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, सड़क, रेलवे ट्रेक, खेल परिधान, स्वास्थ्य से बुलेट प्रूफ जैकेट, फायर प्रूफ जैकेट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के साथ-साथ अनेक अन्य क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।
००