मर्सेडीज़ के लोगो से ड्राइवर पकड़ाया
नईदिल्ली ,05 दिसंबर (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित गणपति चौक के पास हुए गत रविवार रात हुए सड़क हादसे में पुलिस ने मर्सेडीज़ ड्राइवर 28 वर्षीय नकुल को गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे में एक फल व्यवसायी की मौत हो गई थी, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था.
पुलिस के मुताबिक राज नगर के पालम कॉलोनी का रहने वाला नकुल ही हादसे के वक्त मर्सेडीज़ चला रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नकुल की लग्जरी कार भी जब्त कर ली है.
उन्हें घटनास्थल पर मर्सेडीज़ का बस एक लोगो मिला था, जिसके बाद उस कार का पता लगाने के लिए सड़क परिवहन विभाग से ऐसे ही करीब 4000 कारों का विवरण निकलवाया.
द्वारका दक्षिण पुलिस थाना को रविवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि हादसे की खबर देने वाले शख्स से भी पूछताछ की गई. घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था, ऐसे में आसपास की सड़कों की फुटेज खंगाली गई.