3 किलो वजनी बारूदी सुरंग बरामद

जगदलपुर, 28 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के मकसद से बिछायी गयी 03 किलो वजनी बारूदी सुरंग बरामद करने में सफलता हासिल की है।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुंआकोंडा से पुलिस की संयुक्त टीम, सघन गश्त सर्चिंग के लिए रवाना की गयी थी। इसी दौरान ग्राम मोकपाल एवं मैलावाड़ा के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से बिछाया गया 3 किलो का एक टिफि न प्रेशर बम, डेटोनेटर एवं बिजली का वायर बरामद किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर उक्त टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त आईडी बम क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं पुलिस कर्मचारियों को बड़ी क्षति पहुॅचाने एवं निर्माण कार्य बाधित करने की नीयत से लगाया गया था, लेकिन पुलिस बल की मुस्तैदी एवं सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस कर्मचारियों व सुरक्षा कमर्चारियों को भारी नुकसान से बचा लिया गया।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »