November 11, 2019
ट्रैन से कटकर दो लोगों की मौत
रायगढ़, 11 नवम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में छात्र सहित दो लोगों की रविवार रात ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत हो गई। चक्रधर नगर रेलवे फाटक पर जहां युवक का शव मिला, वहीं किरोड़ीमल रेलवे लाइन के पास से छात्र का शव बरामद किया गया है। युवक देर रात दुकान बंद करने के बाद घर के लिए निकला था। जबकि छात्र खाना खाने के बाद टहलने की बात कहकर घर से निकला और फिर नहीं लौटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त की। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस दोनों ही मामलों में हत्या के पक्ष को लेकर भी जांच कर रही है।