हस्तशिल्प कारीगरी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उच्चतम मार्ग : रंजना साहू

धमतरी, 28 जनवरी (आरएनएस)। लोकप्रिय विधायक रंजना साहू निरंतर सक्रियता से क्षेत्र का दौरा करती रहती है, इसी तरह ग्राम मुजगहन में हैंडीक्राफ्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर महिला समूह की बहनों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करने पहुंची। इस प्रोग्राम में महिलाओं को बैम्बू (बास) के अनेक प्रकार के आर्ट सिखाए गए, विधायक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस प्रकार का ट्रेनिंग प्रोग्राम एक अच्छा प्रयास कहा है। आगे कहा कि हस्तशिल्प कारीगरी महिला समूह को आगे बढ़ाने का अच्छा मार्ग है, जिससे स्वयं वह अपने हाथों कि कारिगरी के द्वारा निर्माण कलाकृतियों को प्रदर्शनी लगाकर वह अपने और परिवार का आय का अच्छा स्रोत का मध्यम बना सकती है, जो महिला सशक्तिकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। समय के साथ साथ क्षेत्र की महिलाएं शिक्षा एवं स्वरोजगार में आगे बढ़ कर आत्मनिर्भर बन रही है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अनेकों कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को समाज में सम्मानित करते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए हैं।
००००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »