रायपुर, 26 दिसंबर(आरएनएस)। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत चलाए जा रहे अभियान से पेण्ड्रा विकासखंड के नन्हे बालक वंश को कुपोषण से मुक्ति मिली है। वंश की माता श्रीमती सोनिया साहू और पिताअमरदीप साहू ने बच्चे के वजन को कम होता देख स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी। कार्यकर्ता कुसुमवती कंवर द्वारा वजन करने के बाद निर्धारित वजन से कम होने पर सुपोषण अभियान के लिए वंश का चिन्हांकन किया और नियमित रूप से पौष्टिक भोजन देना शुरू किया। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत कार्यकर्ता श्रीमती कंवर द्वारा नियमित रूप से वंश के घर जाकर अपने सामने ही एक दिन के अंतराल में उबला अण्डा खिलाने लगी। उसके बाद शासन के निर्देश अनुसार वंश को केन्द्र में अन्य दर्ज बच्चों के साथ कोविड-19 कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए, सेनेटाईजर का उपयोग कर फिजिकल दूरी के साथ गर्म भोजन और उबला अण्डा सप्ताह में पांच दिन खिलाया जाने लगा। इसके बाद शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गरम भोजन एवं उबला अण्डा खिलाया गया। कार्यकर्ता-पर्यवेक्षक द्वारा सह गृहभेंट के दौरान अभिभावकों को निर्धारित तिथि पर बच्चें को आंगनबाड़ी केन्द्र लाने और गरम भोजन एवं उबला अण्डा खिलाने को भी कहा गया। इसके अतिरिक्त वंश को रेडी-टू-ईट भी दिया गया। इस तरह सतत् प्रयास और अभिभावकों के सहयोग से वंश के वजन में काफी सुधार हुआ। बच्चे वंश का वजन अब सामान्य स्तर 10 किलो 900 ग्राम पर आ गया है। इस तरह बच्चे वंश सुपोषण अभियान और राज्य सरकार के प्रयास से कुपोषण से मुक्त हो गए।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »