लूट एवं अपहरण के आरोप में पुलिस ने किया नाबालिग को गिरफ्तार
पिथौरा, 05 अगस्त (आरएनएस)। थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 जुलाई की रात चाकू की नोंक पर लूट व महिला का अपहरण करने वाले सह आरोपी एक नाबालिग को पुलिस ने ग्राम टेका से गिर तार किया। वहीं इस अपराध के मु य आरोपी ने अभनपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है। थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 392, 34 के तहत अपराध दर्ज है। थाना प्रभारी परेश पांडे ने खुलासा करते हुए बताया कि लूट व अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाने व क्राइम स्क्वॉड की संयुक्त टीम आसपास एवं अन्य थाना क्षेत्रों में आरोपियों की त तीश की जा रही थी। तभी पता चला कि लूट की घटना में ग्राम टेका का एक नाबालिग सह आरोपी है। सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर घटने की पूछताछ की। नाबालिग ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लूट व अपहरण का मु य आरोपी अभनपुर के सन्नी ध्रुव है। टीम जब अभनपुर क्षेत्र में आरोपी की खोजबीन कर रहे थे तब पता चला कि आरोपी सन्नी ध्रुव अभनपुर थाने में अन्य आरोप में आत्मसमर्पण किया है। पांडे ने बताया कि मु य आरोपी सन्नी ध्रुव के खिलाफ अभनपुर थाने में लूट के अपराध दर्ज है।