October 15, 2021
राज्यपाल सुश्री उइके का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत
रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर आज जगदलपुर पहुंची राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में आत्मीय स्वागत किया गया। जगदलपुर एयरपोर्ट में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, संभाग आयुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र, आईजी श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर श्री रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने राज्यपाल सुश्री उइके की अगवानी की। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।