कैम्प ध्वस्त कर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, आधा दर्जन घायल
बीजापुर, 20 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में आधा दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। मौके से पुलिस ने नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर बंदूक, विस्फोटक समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं।
बस्तर आईजी विवेकांनद सिंहा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिरतूर थाना क्षेत्र के ग्राम मटपाल के जंगल में नक्सलियों ने कैम्प बना रखा है। फौरन ही मिरतूर थाने से डीआरजी एवं डीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। पुलिस बल ने योजनाबद्ध तरीके से केम्प इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमेें एक की मटपाल जनताना सरकार अध्यक्ष एवं दो की जनमिलिशया कमांडर के रूप में शिनाख्त की गयी है।