छग में जल्द होगा बिलासपुर-पतरापाली मार्ग पर पुल निर्माण

नई दिल्ली ,23 अक्टूबर (आरएनएस)। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हुई बैठक में किये गये अनुरोध पर घोषणा की है कि बिलासपुर-पतरापाली अधूरे पुल के निर्माण को इमेरजेंसी प्रावधान के इस्तेमाल के जरिए जल्द पूरा कराया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया गया।
नई दिल्ली में बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान बैठक के दौरान बघेल ने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया है। बघेल ने बिलासपुर-पतरापाली अधूरे पुल निर्माण की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर गडकरी ने इमर्जेंसी प्रावधान का उपयोग करते हुए इस पुल निर्माण जल्द ही प्रारम्भ करने की घोषणा की। वहीं राज्य में गडकरी ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर राजमार्गों का परीक्षण कराया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों की टीम दौरा कर जांच करेगी। उन्होने लंबित निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराए जाने की बात कही है।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर शहर के टाटीबंध चौक में फ्लाई ओवर, रायपुर से धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण, बिलासपुर-अम्बिकापुर, चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग और पत्थल गांव के कुनकुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही है। बघेल ने कहा कि राज्य के इन मार्गों के अपूर्ण होने से जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में रायपुर शहर के टाटीबंध चौक स्थित है, जो रायपुर-दुर्ग, रायपुर-सिमगा, टाटीबंध-आमानाका एवं टाटीबंध-भनपुरी पांच मार्गों का जंक्शन है। आपके द्वारा 10 सितम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 100 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाई ओवर निर्माण करने घोषणा के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि टाटीबंध चौक शहर का व्यस्तम चौक होने एवं जंक्शन का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। यहां सुगम यातायात फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए शीघ्र कार्य शुरू कराने का आग्रह किया। इसी तरह मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर-धमतरी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य मई 2018 से पूर्णत: बंद होने और निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के कई हिस्सों में आधी चौड़ाई में सड़क निर्मित कर छोड़ दिया है। सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आम जनता को यातायात में बड़ी असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री ने रायपुर -धमतरी फोरलेन सड़क का काम शीघ्र शुरू कर पूरा कराने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया है।
रक्षामंत्री राजनाथ से मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया। बघेल ने बताया कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स का एयरबेस स्थापित करने के संबंध में पूर्व में भारत सरकार द्वारा सहमति दी गयी थी। उन्होंने रक्षामंत्री से एयरबेस स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द हल कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि आवंटन और भू अर्जन को लेकर प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। मुलाकात के दौरान बघेल ने एयरबेस कैंप की स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल और राज्य के बुनकरों द्वारा बनाया गया नेचुरल डाई से तैयार कोसे का कुर्ता भी भेंट किया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 33 जगहों पर बैंक की शाखाएँ और एटीएम की मांग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री सुनिर्मला सीतारमण से सौजन्य मुलाकात की और केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गयी कमी की भरपाई का आग्रह किया। बघेल ने राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंक शाखाएँध्एटीएम स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित 150 स्थानों में से केवल 117 स्थानों में ही बैंक शाखाएँध्एटीएम खोले जा सके हैं, शेष 33 स्थानों में जल्द खोलने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि संवैधानिक संघीय प्रणाली की व्यवस्था को मजबूत एवं व्यवस्थित रखने के लिए संसाधनों राज्य के अंतरण में राज्य की उन्नति एवं आकांक्षाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय अन्तरिम बजट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य को 26,014 करोड़ प्राप्त होना था, राज्य को अंतरित होने वाली राशि में इस वर्ष कुल 1690 करोड़ की कमी की जा चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार के आगामी अनुपूरक बजट में कमी की भरपाई करने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को वित्तीय वर्ष 2021-22 के पश्चात भी आगामी पाँच वर्ष तक जारी रखने के लिए जीएसटी परिषद तथा भारत सरकार के स्तर पर उपयुक्त कदम उठाने की मांग भी की। उन्होंने केंद्रीय विक्रय कर कानून के अंतर्गत डीजलध्पेट्रोल को राज्य के बाहर से सी- फार्म पर क्रय करने की सुविधा समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे राज्य को प्राप्त होने वाली राजस्व में काफी क्षति हो रही है।
नक्सली क्षेत्रों के विकास को मांगा फंड
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनजाति क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर एक कार्ययोजना सौंपी, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने फंड स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास, उनकी आय तथा जीवन स्तर उन्नयन हेतु कार्य के लिए दो हजार चार सौ चौहत्तर करोड़ रुपये की मांग रखी है। जिसमें कृषि एवं जैविक प्रौद्योगिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत जर्जर आंगनबाड़ी के निर्माण एवं संधारण के लिए, आदिवासी विकास विभाग के तहत बस्तर संभाग में आश्रम शालाओं में कम्प्युटर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हेतु, कृषकों की पड़त भूमि में कॉफी रोपण कार्य, सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन, आश्रम छात्रावासों के निर्माण, मरम्मत कार्य, मिलेट्स आधारित प्रसंस्करण केंद्र आदि कार्ययोजना शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में किसानों के हित में लिए गए फैसलों और किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह को मंदी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए गए प्रयासों और कुपोषण मुक्ति के लिए चलाए जा रहे छत्तीसगढ़ सुपोषण अभियान की जानकारी भी दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महात्मा गांधी जी की विचारधारा के अनुरूप आदिवासियों, किसानों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित करने को भी कहा। मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रायपुर में आगामी दिनों में होने वाली इंडियन इकोनॉमिक कांग्रेस की बैठक के लिए आमंत्रित भी किया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के बुनकरों द्वारा प्राकृतिक रंगों से बनी कोसे की साड़ी ओर कुर्ता भेंट किया, जिसकी मनमोहन सिंह ने काफी सराहना की।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »