सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा चुनाव पर रोक लगाने से किया इनकार
0-कांग्रेस नेता की याचिका खारिज
नई दिल्ली,18 जून (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को होने जा रहे राज्यसभा चुनावों पर रोक लगाने की गुजरात कांग्रेस के नेता परेश धनानी की याचिका को खारिज कर दिया. ऐसे में गुजरात में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव होने का रास्ता साफ हो गया है। गुजरात में विपक्ष के नेता धनानी ने चुनाव में पोस्टल बैलेट के इस्तेमाल को चुनौती दी थी। अदालत ने 19 जून के चुनाव पर रोक लगाने से इनकार करते हुए चार हफ्ते बाद इस मामले को तय किया। धनानी उन 17 कांग्रेस विधायकों में से एक हैं जिन्हें राज्यसभा से पहले दल-बदलने के डर से रिजॉर्ट या फार्महाउस में रखा गया है। अभी तक आठ कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे चुके हैं जिसके बाद विधानसभा में इनकी संख्या 65 हो गई है। ये संख्या दो राज्यसभा सीटें जीतने के लिए पर्याप्त नहीं है जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया है।
मैदान में हैं पांच उम्मीदवार
गुजरात में चार सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव आवश्यक हो गया क्योंकि भाजपा ने तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया, जिससे अब कुल उम्मीदवारों की संख्या पांच हो गई। जहां कांग्रेस ने शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को उतारा है तो वहीं भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरि अमीन को उम्मीदवार बनाया है।
००