July 6, 2020
राष्ट्रीय स्तर पर कोविड पॉजिटिव दर 6.73 प्रतिशत
0-केंद्र सरकार के प्रयासों से दिल्ली में कोविड-19 की जांच में तेजी
नईदिल्ली,06 जुलाई (आरएनएस)। केंद्र सरकार और राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों ने देश में कोविड-19 महामारी का प्रबंधन प्रभावी रूप से करने की दिशा में एक संयुक्त समन्वित प्रयास किया है।
समन्वित प्रयासों के एक हिस्से के रूप में, केंद्र सरकार ने परीक्षण बढ़ाने, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये लोग का तेजी से पता लगाना और मामलों का समय पर नैदानिक प्रबंधन करने पर बल दिया है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को अपनी परीक्षण क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करने में सहायता प्रदान की गई है। इससे देश में कोरोना की पॉजिटिव दर में कमी आई है। वर्तमान में राष्ट्रीय पॉजिटिव दर 6.73 प्रतिशत है।
००