September 5, 2019
पटाखों की फैक्ट्री में आग से हुए जानमाल के नुकसान पर पीएम ने दु:ख व्यक्त किया
नईदिल्ली,05 सितंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब में पटाखों की फैक्ट्री में आग से हुए जानमाल के नुकसान पर दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा ‘पंजाब में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना दिल दहलाने वाली है। मुझे इस घटना पर गहरा दु:ख है। मेरी उन परिवारों के प्रति संवेदना है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। मुझे उम्मीद है कि घायल व्यक्ति जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। दुर्घटना स्थल पर एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई है।
ज्ञात हो कि पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अबतक 23 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं।
००