November 1, 2019
अनूप बनर्जी ने एएफएमएस के महानिदेशक का पदभार संभाला
नईदिल्ली,01 नवंबर (आरएनएस)। ले. जन. अनूप बनर्जी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। उन्होंने प्रतिष्ठित आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे से पढ़ाई की है। उन्होंने एएफएमएस में विभिन्न पदों पर काम किया है, जिनमें अन्य महत्वपूर्ण पदों सहित एमएचसीटीसी, पुणे और सेना अस्पताल आर एंड आर में मेडिसिन और हृदय रोग विभाग के प्रमुख का पद शामिल है।
ले. जन. अनूप बनर्जी को 1986 में अपनी शानदार सेवा के लिए सेना पदक प्रदान किया गया था। उन्हें 27 जनवरी, 2019 को राष्ट्रपति का मानद सर्जन बनाया गया था। एएफएमएस के महानिदेशक का पद संभालने के पूर्व वे डीजीएमएस (सेना) के पद पर कार्यरत थे।
००