August 23, 2019
राज्यपाल ने सीएम को दी जन्मदिन की बधाई
रायपुर, 23 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वस्थ्य जीवन और दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ता रहे। राज्यपाल के अलावा पीसीसी पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा कांग्रेस संगठन के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कांग्रेस परिवार की ओर से भी मुख्यमंत्री श्री बघेल को जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।