August 16, 2019
स्कूली बच्चों ने देखी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ प्रदर्शनी
रायपुर, 16 अगस्त (आरएनएस)।शहीद भगत सिंह पूर्व माध्यमिक शाला पंडरी एवम् बी पी पुजारी स्कूल के 37 बच्चों ने टाउन हाल में आयोजित प्रदर्शनी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को देखी। बच्चों ने बताया कि उन्हें प्रदर्शनी में नरवा गरवा घुरवा बारी के बारे में जानकारी मिली। सातवीं कक्षा के पलक गुप्ता सहित अन्य बच्चों ने बताया कि प्रदर्शनी में नई सरकार की योजनाओं के साथ-साथ अमर शहीदों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिली। आठवीं कक्षा के हिमांशु यादव एवं अन्य बच्चों ने प्रदर्शनी देखकर महात्मा गांधी जी का छत्तीसगढ़ आगमन और उनके द्वारा चलाए गए आंदोलन के बारे में पता चला। बच्चों ने एक स्वर से बताया कि उन्हें प्रदर्शनी में नई नई बातों के बारे में जानकारी मिली।